अवैध शराब की रोकथाम के लिए चांदपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 07 अगस्त 2021 को ग्राम भगौनापुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर द्वारा एक घर से भारी मात्रा में अपमिश्रित देशी शराब नकली क्यू आर कोड ढक्कन व भारी मात्रा में खाली पउवा की बोतलें बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु.अ.स. 97/21 धारा 419/420/467/468/471/272 आईपीसी 60 आबकारी अधिनियम थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसमें गिरफ्तार किए अभियुक्त जयसिंह पुत्र जय बिहारी उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम भगौनापुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर,किशोर कुमार उर्फ बबलू पुत्र पिताम्बर पाल निवासी ग्राम भगौनापुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर ( भागा हुआ ) ,संदीप कुमार पुत्र जीवनलाल निवासी ग्राम बबई थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर(भागा हुआ ) जिनके कब्जे से 05 पेटी अपमिश्रित देशी शराब ( 225 पउवा ),05 बोतलों में दस लीटर अपमिश्रित शराब,165 अदद नकली क्यू आर कोड,175 अदद आईजीएल की नकली ढक्कन,244 अदद प्रयोग किये गए खाली शराब के पउवे,एक किलोग्राम यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी बरामद की गई इस मौके पर उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,उपनिरीक्षक विवेक यादव,हे0का0 महेश सिंह,का0 प्रभु नारायण पाण्डेय,का0 पंकज कुमार,का0 अजय चौहान,का0 अनुराग सिंह उपस्थित रहे !
Related Articles
थाना नखासा पुलिस द्वारा दो जिला बदर को किया गिरफ्तार
संभल, थाना नखासा पुलिस द्वारा दो जिला बदर को किया गिरफ्तार संभल: थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग वाहन एवं अपराधीयो एवं जिला बदर की धरपकड़ अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवार थाना नखासा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा ग्राम दरियापुर राजदेव के जिला बदर को […]
ग्राम पंचायत निर्वाचन 2021को संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन सतर्क
संजय कुमार मिश्र प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) पंचायत निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है, संपूर्ण जिले में जहां निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपादित कराए जाने हेतु पुलिस द्वारा कमरकस लिए गए हैं […]
*युवा विकास समिति के तत्वाधान में ईद त्योहार पर गरीबों में खुशियां बांटने के उद्देश्य राशन सामग्री का वितरण कैंप लगाकर किया गया* युवा विकास समिति के तत्वावधान में ईद त्योहार पर गरीबों में खुशियां बांटने के उद्देश्य से राशन सामग्री का वितरण कैंप लगाकर किया गया। इसमें 101 गरीब मुस्लिम महिलाओं को चिह्नित कर ईद की सामग्री दी गई। समिति के तत्वावधान में शहर के लखनऊ बाईपास की झोपड़ियों में रह रहे गरीबों को कैंप लगाकर ईद के त्योहार सेंवई, मेवा ,चीनी ,व दुध सामग्री दी गई। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा जी ने कहा कि ईद, दीपावली जैसे त्योहार अमन और भाईचारा के प्रतीक है। त्योहार के मौके पर गरीबों व कमजोर लोगाेें की मदद जरूर करना चाहिए। इससे इन गरीबों को भी त्योहारों की खुशियां नसीब हो सके। उन्होंने 101 गरीब महिलाओं को राशन सामग्री दी और ईद की मुबारकबाद दी। शिविर में संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ,रूपम मिश्रा, आफताब ,मेराज खान ,पप्पू खान, खूशरूर मिर्जा , जुबैर , एन पी सिह ,अकित ,अमन , जावेद खान ने सहयोग किया। वहीं, आबदा, रामकली, सायरा बानो, कमरुन निसा, रजिया बानो, असगरी, रानी देवी ने राशन प्राप्त किया। क्राइम 24 अवर्स न्यूज़ चैनल फतेहपुर से रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट
मयुवा विकास समिति के तत्वावधान में ईद त्योहार पर गरीबों में खुशियां बांटने के उद्देश्य से राशन सामग्री का वितरण कैंप लगाकर किया गया। इसमें 101 गरीब मुस्लिम महिलाओं को चिह्नित कर ईद की सामग्री दी गई। समिति के तत्वावधान में शहर के लखनऊ बाईपास की झोपड़ियों में रह रहे गरीबों को कैंप लगाकर […]