Uncategorized

ग्राम पंचायत निर्वाचन 2021को संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन सतर्क

संजय कुमार मिश्र

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
पंचायत निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है, संपूर्ण जिले में जहां निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपादित कराए जाने हेतु पुलिस द्वारा कमरकस लिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भयमुक्त, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संपादित कराए जाने हेतु तथा अपराधियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्यों को लेकर गस्त भी किए जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है। शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, तथा जिला प्रशासन द्वारा रात्रि के समय जिले में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। चुनाव संपन्न होने में अब मात्र 2 दिन और शेष बचे हैं, जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव में वाहनों की व्यवस्था हेतु आईटीआई प्रांगण, तथा ऐ ,टी, एल ग्राउंड को चिन्हित किया गया है, जहां पर बड़े छोटे वाहन खड़े किए गए हैं जो चुनाव संपादित कराए जाने में सहायक सिद्ध होंगे। पोलिंग पार्टी इन्ही वाहनों से अपने पोलिंग स्टेशन पर रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कहना है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही कर्मियों द्वारा चुनाव संपादित कराए जाने में बर्दास्तनहीं होगी। अपराधी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

error: Content is protected !!