संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर कर रहे नौकरी खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र पटेल आपको बता दें जनपद कौशांबी के मूरतगंज विकासखंड में लगभग 8 वर्षों से तैनात खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद पटेल जो कई बार विवादों में घिरे रहे परंतु आज तक इनके ऊपर किसी प्रकार कार्रवाई नहीं हुई जो शिक्षक इनके खिलाफ शिकायतकर्ता है तो खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज उस शिक्षक को जांच करा कर तत्काल उसे निलंबित करा देते जिससे मूरतगंज ब्लॉक में कोई भी शिक्षक शिकायत करने से बचता है उसी का फायदा उठाते हुए खंड विकास अधिकारी अपनी कार्यशैली मशहूर होते चले गए कई बार इनके ऊपर गंभीर आरोप लगे किंतु बेसिक शिक्षा विभाग इन पर इतना मेहरबान है आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बताते चलें जनपद कौशांबी में एक ही ब्लॉक में लगभग 8 वर्षों से लगातार कार्यरत है फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र का सहारा लेकर के एक ही जगह रूके हुए हैं यह महान भाव अपनी पोल ना खोलें इसीलिए यहां से जाना नहीं चाहते इनका ट्रांसफर 15 7 2021 को जनपद चित्रकूट के लिए हो गया किंतु यह रिलीव नहीं होते तत्कालीन बीएसए कौशांबी द्वारा इनके स्थान पर बृजेश सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी का चार्ज दे दिया वही बताते चलें की सन 2006 में इनका विकलांग प्रमाण पत्र बना जोकि पूर्णतया संदेह के घेरे में है दिखने में कहीं से नहीं लग रहे हैं विकलांग हैं परंतु पता नहीं क्यों बेसिक शिक्षा विभाग इतना मेहरबान है कि ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों को ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप दिया
Related Articles
कोरोना महामारी के कारण परिषदीय विद्यालयों में मोहल्ला क्लास चलाए जा रहे…
कोरोना महामारी के कारण परिषदीय विद्यालयों में मोहल्ला क्लास चलाए जा रहे हैं जिसका बहुत ही अच्छा उदाहरण देखने को मिला प्राथमिक विद्यालय खुरहण्द भाग 2 जनपद बांँदा में। जहां पर सहायक अध्यापिका अमिता शिवहरे एवं सहायक अध्यापिका प्राची सोनी के साथ शिक्षा मित्र श्री रामकृष्ण अवस्थी जी ने गांव में बहुत ही अच्छी तरीके […]
सीएमओ साहब बताएंगे किस डिग्री पर चल रहा है पॉली क्लीनिक
लगातार 15 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग पर अवैध नर्सिंग होम और पाली क्लीनिक से वसूली का लग रहा है आरोप सीएमओ की मेहरबानी पर कुछ वर्षों में डॉक्टर लग्जरी गाड़ी आलीशान बंगला अकूत संपत्ति के बन जाते हैं मालिक कौशाम्बी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता लापरवाही के चलते पूरे जिले में कुकुरमुत्ता की तरह […]
विश्व पर्यावरण दिवस पर चरवा थाना में लगाए गए पौधे
चरवा / कौशाम्बी ::- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चरवा थाना मे पौधरोपण किया गया है चरवा थाना प्रभारी अलोक कुमार सोनकर ने उप निरीक्षक और सिपाहियों के साथ थाना परिसर में पौधरोपण किया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी आलोक कुमार सोनकर ने कहा कि पर्यावरण संतुलन जरूरी है और पौधारोपण […]