Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जनपद बांदा में किया खाद्यान वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जनपद बांदा।

खबर जनपद बांदा से है जहां पर आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आज जनपद की 766 उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग्स में खाद्यान वितरण किया गया। जनपद के मा0 विधायकों, अध्यक्ष जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष नगरपालिका/नगर पंचायत तथा सभासदों ने खाद्यान वितरण कार्यक्रम में बडी संख्या में भाग लिया।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह नेे सिविल लाइन (जरैली कोठी) स्थित उचित दर विक्रेता अजय कुमार यादव के यहां सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग्स में 100 से अधिक लाभार्थियों को राशन वितरण किया। राशन वितरण कर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के समय सरकार द्वारा पिछले वर्ष से निःशुल्क अन्न वितरण प्रारम्भ किया गया था तथा आगामी दीपावली तक सभी गरीबों को निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महामारी के समय सरकार द्वारा राशन वितरण किये जाने से गरीब व्यक्तियों को कठिनाई का सामना नही करना पडा। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोविड का खतरा पूरी तरह से टला नही है इसलिए आप लोग कोविड के नियमों का पालन अवश्य करें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग तथा बच्चे कम से कम घर से निकलें।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!