Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा में स्थापित होने वाले मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट के सिविल वर्क के कार्यो का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

बांदा,03अगस्त,2021

संयुक्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय में स्थापित मेडिकल 960 LPM (Litter Per Minute) के ऑक्सीजन प्लाण्ट एवं 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा में स्थापित होने वाले मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट के सिविल वर्क के कार्यो का जिलाधिकारी, बांदा श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी द्वारा 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा में स्थापित होने वाले मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट के सिविल वर्क के कार्यों का निरीक्षण करते हुये, कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब कार्य पूर्ण कराते हुए ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापित कराया जाये। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है। प्लांट के कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों द्वारा शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इंजीनियर से समन्वय स्थापित कर प्लांट को शीघ्र क्रियाशील कराया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों से उपचार, चिकित्सालय से मिलने वाले सुविधाओं एवं चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले उपचार की जानकारी ली गयी। मरीजों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बांदा को निर्देशित किया गया कि ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों का नियमित उपचार एवं भोजन समय से दिया जाये। किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!