बेहाल हुये चौडगरा चौराहे के हाल, जिम्मेदारो ने बंद की आखे
फतेहपुर।औद्योगिक कस्बा चौडगरा मे यदि आप सुगम राह की उम्मीद रखते है तो आपकी उम्मीदो पर पानी फिर सकता है।कस्बे मे तीन सप्ताह से नाला चोक होने से दुर्गन्ध युक्त पानी सड़क पर बह रहा है।बारिश के बाद हाल और बद से बत्तर हो गये है।स्थानीय लोगो मे दिन प्रतिदिन आक्रोश बढता जा रहा है।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने इसकी शिकायत एनएचआई के पीडी से किया है।इसके पूर्व डीएम को भी अवगत कराया गया किन्तु कोई कारगार निष्कर्ष नही निकल सका है।
कस्बे मे बनाये गये ओवरब्रिज नीचे नालो का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है।लोग घरो तक का पानी सडक मे बहा रहे है।कस्बे के दुकानदारो के पास भी अब ज्वलंत समस्या बन रहा है कि वह पानी कहा बहाये।चौडगरा चौकी के सामने से शिवराजपुर जाने को यह मार्ग अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है।
जिले के जिम्मेदारो का यहा से आना जाना हुआ किंतु यहा का हाल देखने के बाद भी आखे बंद कर निकल गये।क्षेत्रीय विधायक इसी रास्ते से साई गाव गये,जिलाधिकारी इसी जगह से होकर शिवराजपुर गौशाला गई।दोष शायद उनका न हो क्योकी छुटभैया नेता श्रेय कि दौड मे सबसे आगे खड़े होकर फोटो खिचवाने को तो आगे आ जाते है किन्तु शायद अपने मुखिया से इस समस्या को बताने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है।खैर जनता इस कदर समस्या के नजरअंदाज पर अपना नजरिया 2022 मे दिखायेगी
कस्बे के चौडगरा पुलिस चौकी के सामने मात्र तीन सप्ताह मे एक दर्जन से अधिक वाहन फसे है और स्थानीय लोगो,दुकानदारो की सहायता से इन्हे निकाला गया है।पहले बुलेरो,रिक्सा,ट्रैक्ट्रर ट्राली,पिकअप आदि इसी गड्डे मे मे भरे कीचड़ युक्त पानी मे घुस चुके है।ऐसी घटनाओ से अब बड़ा हादसा भी हो सकता है।