फतेहपुर

पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार,श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन

फतेहपुर,

पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार,श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में आई टी आई रोड में लगाया गया,15 हजार से कम वेतनभोगी,व वेतन पाने वाले श्रमिक मात्र 60 रुपये के पंजीयन शुल्क में 5 वर्ष तक 5 लाख रुपए तक मेडिकल सुविधा व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे,संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते कहा,नगर के प्रत्येक वार्ड, व मोहल्लों में श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन करके श्रमिको को योजना से लाभवन्तित करवाएंगे,साथ ही श्रमविभाग की हर जनकल्याण योजनाओ को जन तक पहुचाने हेतु जनकल्याण में उद्योग व्यापार मण्डल वचनबद्ध रहेगा,शिविर में 500 से अधिक श्रमिको आकर पंजीयन करवाया,सहायक श्रम अधिकारी सुमित कुमार ने सन्देश में कहा,सरकार द्वारा श्रमिको के उत्थान कल्याण रोजगार आदि की अनेक प्रस्तावित योजनाओं को उद्योग व्यापार मण्डल के सहयोग से शिविर लगवाते संचारित किया जाएगा,। अवसर पर श्रम अधिकारी राम व्रक्ष ,संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, कर्नल विभय मान सिंह,डाक्टर माधुरी साहू, अनिल वर्मा,मनोज साहू,कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान,प्रेमदत्त उमराव मोo अंजुम गुरुमीत सिंह, उदय प्रताप सिंह,श्रम विभाग से आनन्द गुप्ता,राजीव श्रीवास्तव,अनिल कुमार सहित कई सैकड़ा श्रमिक आवेदित उपस्थित रहे,।। दूसरा शिविर दिनांक 3 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से निखार बुमेन्स डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट वर्मा चौराहा यूनियन बैंक के बगल, में उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के सौजन्य से लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!