Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने लेखपाल को हटाने हेतु मांग पत्र एसडीएम को सौंपा

ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने लेखपाल को हटाने हेतु मांग पत्र एसडीएम को सौंपा

खागा (फतेहपुर) ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा पुरइन के ग्राम प्रधान व लगभग आधा सैकड़ा ग्राम वासियों ने ग्राम सभा के किसी भी कार्य में सहयोग न करने के संबंध में तैनात लेखपाल रजनीकांत शुक्ला के खिलाफ उप जिलाधिकारी आशीष कुमार को लिखित शिकायत पत्र देकर हटाने की मांग किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खंड ऐरायां अंतर्गत पूरइन ग्राम प्रधान सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्राम वासियों ने गांव में तैनात लेखपाल रजनी कांत शुक्ला के खिलाफ आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। और इन्होंने अपने दिए गए शिकायती पत्र में मांग करते हुए कहा है कि गांव के आसपास अतिक्रमण व खाद्य के गड्ढे हटवाया जाएं। पंचायत भवन का सीमांकन कराया जाए। स्कूल के सामने दर्जनों खाद्य के गड्ढे एवं गंदगी को स्कूल से दूर करवाया जाए इसकी वजह से गांव में संक्रमण बीमारियां फैल रही है। खाद्य के गड्ढे में अवैध रूप से अतिक्रमण से लोग गांव के आसपास कूड़ा का निस्तारण सही जगह पर किया जाए। गाटा संख्या 144 का 34 बीघा तालाब का जिलाधिकारी द्वारा आदेशित होने के बाद भी लेखपाल सीमांकन एवं कब्जा मुक्त नहीं करवा रहे हैं। लेखपाल से ग्राम हित में कार्य करने पर कहते हैं तो नहीं किया है ना करेंगे मेरा ट्रांसफर करवा दोगे तो मैं होने नहीं दूंगा।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!