फतेहपुर जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को फतेहपुर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में राष्ट्रीय वाटरशेड सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता कर सभी को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर ( कैबिनेट मंत्री) आदरणीय गिरिराज सिंह , फग्गन सिंह कुलस्ते , कपिल मोरेश्वर पाटिल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इस बैठक में बागवानी एवं वृक्षारोपण, वर्षा आधारित कृषि एवं सिंचाई आधारित कृषि, वाटर सेट विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना2.0, बागवानी एवं वृक्षारोपण के द्वारा कार्बन पृथक्करण पर चर्चा हुई साध्वी जी ने वाटर शेड परियोजना पर जोर देते हुए कहा कि वाटर शेड परयोजनाओं में बागवानी फसलों को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आय को दोगुनी करने में इन फसलों का बड़ा महत्व होता है
रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट