Uncategorized

एसपी के प्रकोप से बचने के लिए सैनी पुलिस ने दुकानदारों का 151 में किया चालान

कारखास एवं दलालों के गठजोड़ से मोटी रकम लेकर निजी मुचालके पर छोड़े गए थे दुकानदार

एसपी के संज्ञान में मामला आया तो दोबारा बुधवार शाम को ही फिर बुलाए गए दुकानदार

पुलिस की गर्दन फंसी तो 151 में किया गया चालान

अब एडीजी से मिलकर दुकानदारों के परिजन वसूली की करेंगे शिकायत

आरोपी दुकानदारों को छोड़ने के लिए 40-40 हजार में हुई थी सेटिंग

डुप्लीकेट माल बेचने के आरोप में टाटा कंपनी के जिम्मेदारों ने सैनी कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी

छापेमारी के दौरान 67 डिब्बा नकली जेनयून डीईएफ यूरिया की बाल्टी बरामद हुई थी

टाटा कंपनी के जिम्मेदारों ने आरोपी दुकानदारों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज कराया था मुकदमा

सैनी कोतवाली इलाके के गुलामीपुर NH 2 किनारे के 4 दुकानदारों को पुलिस ने मंगलवार रात को बुलाया था।

error: Content is protected !!