Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

सरकार द्वारा शिक्षा का सहयोगात्मक प्रयास पर्यवेक्षण शिक्षकों ने किया शुरू

सरकार द्वारा शिक्षा का सहयोगात्मक प्रयास पर्यवेक्षण शिक्षकों ने किया शुरू

खागा (फतेहपुर) कोविड-19 के कारण बच्चों की शिक्षा में हो रहे व्यवधान के चलते प्रदेश सरकार द्वारा ई- पाठशाला, टीवी, ट्रांजिस्टर आदि के माध्यम से बच्चों तक पहुंच रही शिक्षा का अवलोकन आज गूगल मीट के माध्यम से पर्यवेक्षण कर्ता जयचंद पांडे राज्य संदर्भ समूह सदस्य उत्तर प्रदेश के माध्यम से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया । जिसमें पर्यवेक्षण में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनुपालन की जानकारी ली गई।
जय चंद्र पांडे राज्य संघ संदर्भ समूह सदस्य द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आज प्राथमिक विद्यालय अजरौली-2,अजरौली प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय खरसेड़वा का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया जिसने पर्यवेक्षण करता द्वारा विद्यालयों के मिशन प्रेरणा ई पाठशाला,प्रेरणा साथी का चयन, पंजीकरण, प्रेरणा लक्ष्य का प्रयोग ,दीक्षा एप का प्रयोग ,ध्यानाकर्षण माड्यूल पर प्रशिक्षण, दूरदर्शन एवं व्हाट्सएप प्रेषित सामग्री के माध्यम से बच्चों का जुड़ाव ,मोहल्ला कक्षा शिक्षण की विशेषताएं वर्कशीट का निर्माण एवं इनकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।
पर्यवेक्षण कर्ता द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से विद्यालय की बालक बालिकाओं की संख्या, अभिभावकों के स्मार्ट फोन, टीवी की सुविधा की जानकारी के साथ उसका प्रयोग, प्रेरणा एप, दीक्षा एप, अध्यापकों द्वारा अभिभावकों से संपर्क एवं प्रेरणा साथी बनाए जाने आदि पर विशेष रूप से चर्चा के साथ सूचना का आदान प्रदान किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!