फतेहपुर।
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर बेहाल।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्नान करने गए युवक की रिंद नदी में डूब कर मौत हो गई युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे युवक के रिंद नदी में डूबने के वादा कम बचा रहा मौके पर भारी भीड़ रही पुलिस भी पहुंची करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद युवक के शव को स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार बाल्मीकि उम्र 35 वर्ष पुत्र रामसेवक बाल्मीकि निवासी आलमगंज कोतवाली बिंदकी 2 दिन पहले कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खूंटा गांव रिश्तेदारी में गया था। रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे वह खूंटा गांव से स्नान करने रिंद नदी पहुंचा तभी अचानक स्नान करते समय उसका पैर फिसल गया और नदी में डूब गया युवक को नदी में डूबते हुए दूर खड़े नाभिक ने देखा तो शोर मचाया देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से करीब 2 घंटे बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया तो परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मामले में कोतवाली बिंदकी के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई जिसका असर स्थानीय गोताखोरों तथा ग्रामीणों के माध्यम से बाहर निकाला गया शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट