जनपद बांदा।
सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के दर्शनों के लिए मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़। आज के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए हर वर्ष की भांति लगती है भारी भीड़। फिर चाहे कैलाश हो , काशी विश्वनाथ हो या किसी भी मंदिर की बात करे , तो आज का दिन तो महादेव का दिन होता है जिसको पूरे श्रद्धा भाव के साथ श्रद्धालु मंदिर जाकर अपने परमेश्वर महादेव के दर्शनों का आनंद उठाते है और तरह- तरह के पुष्प, बेल पत्र, दूध आदि सामग्री से महादेव की पूजा अर्चना करते है। जिससे महादेव की सेवा कर मन को अत्यंत सुख की अनुभूति होती है।
बांदा के बामदेवेस्वर में भी श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगाई और हर हर महादेव के जोर जोर से नारे भी लगाए जिससे वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार होता है । आज का दिन बहुत ही अच्छा दिन माना जाता है क्युकी आज महादेव के लिए श्रद्धालु गण व्रत रखते हैं और पूरे भाव के साथ उनकी पूजा अर्चना करते हैं । जो कि एक नई ऊर्जा तथा नए विचारों के साथ मन में उत्सर्जित बुरे तत्वों को खत्म करके नई ऊर्जा का संचार करता है । शिव शम्भू महादेव को सभी देवों में अलग माना जाता है और उनको लोग भोले भंडारी के नाम से भी जानते है क्युकी उन्हें सर्व व्यापी महाप्रभु, महाकाल , देवों के देव महादेव आदि नामो से भी पुकारा जाता है और वो अपने भक्तो के छोटे से भी भावपूर्ण कृत्य से भी प्रसन्न हो जाते है । ऐसा माना जाता है की आज के दिन महादेव को श्रद्धा भाव से पूजने से महादेव की कृपा अपने भक्तो पर बनी रहती है और उन्हें एक नई ऊर्जा की अनुभूति होती है तथा सकारात्मकता का भाव उत्पन्न होकर एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट