Breaking News उत्तर प्रदेश झांसी

झांसी के मोंठ में सावन मास व बकरीद को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

 

झांसी।

झाॅसी के मोंठ में सावन मास व बकरीद को लेकर थाना परिसर में एसडीएम सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। उपजिलाधिकारीधिकारी  ने कहा कि किसी भी प्रतिबंधित जीव की कुर्बानी नहीं दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर बैठक में क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने निर्देश दिया कि कोरोना का हाल के मद्देनजर रखते हुए पिछले साल की भांति इस साल भी किसी तरह की कोई भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। लोग अपने -अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईदगाह और मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ी जा सकेगी। कोरोना के तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए भीड़ को इकट्ठा करने से मना किया गया। खुले में कुर्बानी ना करें और कावड़ यात्रा भी ना निकाले तहसील क्षेत्र के सभी सीमाओं को कावड़ यात्रा के लिए सील कर दिया गया है, यदि लोग कावड़ यात्रा निकालते हैं तो वह सीमा पर रोक दिए जाएंगे।

Crime 24 Hours
झांसी से मोठ तहसील संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!