Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा जिला के 132 केवी पावर हाउस चिल्ला रोड बांदा से सप्लाई होने वाली जारी फिटर के कई गांव लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हे गांव

जनपद बांदा।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जिले के पल्हरी गुरेह अरबई चिल्ली कुलकुम्हारी कतरावल बक्शा सहेवा ऐसे कई गांव लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं किसान और ग्रामीण साहब के प्रतिदिन चक्कर लगाते है मगर साहब के कान में जू भी नहीं रेंग रहा ग्रामीणों के माने लगभग 3 वर्ष से ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे
उमस भरी गर्मी से छोटे-छोटे बच्चे परेशान होते हैं लाइट तो आती है मगर किसी काम की नहीं होती ना घरेलू समरसेबल चल सकता ना फाइन चलता किसी भी प्रकार का उपकरण नहीं चलता सारे उपकरण बने हैं शोपीस बात करें हम रोड लाइट की जो रोल लाइट गांव की गलियों को रोशन करने के लिए लगाया गया था वह भी बनी है शो पीस वोल्टेज कम होने के कारण नहीं जलती रोड लाइट गांव में शाम 7:00 बजे के बाद कोई बल्ब भी नहीं जलता अगर बिजली से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी देने के लिए फोन लगाओ तो कभी भी साहब का फोन नहीं लगेगा और नाही लाइन माइनों का फोन रिसीव होता जब आज हमारे संवाददाता ने जांच पड़ताल की तब वहां से जमीनी हकीकत सामने आई ।

Crime 24 hours
संवाददाता – रजनीश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!