जनपद बांदा।
घर-घर परिवार नियोजन की जानकारी पहुचाएंगी आशा । सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेंगे परिवार नियोजन साधनों के स्टाल ।जनपद में रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी की पत्नी सीमा सिंह ने जिला महिला अस्पताल में नवदंपत्तियों को पहल किट देते हुए छोटे परिवार के फायदे बताए। 31 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए अभियान के रूप में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
डीएम की पत्नी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए हमें सतर्कता बरते हुए परिवार नियोजन के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभानी है। स्वास्थ्यकर्मी जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए परिवार नियोजन पर काउन्सलिंग कर अधिक से अधिक लोगों को उनकी सुविधा के अनुसार परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एनडी शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान जनपद के प्रत्येक पीएचसी/सीएचसी पर परिवार नियोजन से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे जहां काउंसलर द्वारा स्थाई व आस्थाई गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी दी जाएगी और इच्छुक लाभार्थियों को उनका निशुल्क वितरण किया जाएगा।
मंडलीय लाजिस्टिक मैनेजर अमृता राज ने बताया कि पखवाड़े के दौरान गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन, छाया टेबलेट व पीपीआईयूसीडी के लिए विशेष रूप से लाभार्थियों को प्रेरित किया जाएगा। नसबंदी के इच्छुक महिला एवं पुरुष लाभार्थियों का प्री-रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। आशा कार्यकर्ता व संगिनी इस अभियान में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए परिवार नियोजन से संबंधित जानकारियां घर-घर पहुचाएंगी। साथ ही लोगों को गर्भनिरोधक साधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन कंडोम, छाया व ओसीपी का वितरण भी करेंगी।
इस अवसर पर एसीएमओ डा.आरएन प्रसाद, सीएमएस यूबी सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव, हास्पिटल मैनेजर प्रमोद सिंह, ममता संस्थान के हेमंत अवस्थी सहित आशा कार्यकर्ता व स्टाफ उपस्थित रहा।
Crime 24 Hours
संवाददाता – विकाश कुमार