Uncategorized

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सदर विकास खंड मैं जाकर लिया जायजा

फिरोजाबाद/ जिला निर्वाचन अधिकारी, (क्षेत्र पंचायत प्रमुख) जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख नामांकन कार्य का फिरोजाबाद सदर विकास खण्ड में स्वंय उपस्थित रहकर जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी विकास खण्डों में लगाए गए आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ नामांकन कार्य को पूरा करा रहें है। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओं को बनाए रखने में पूरा सहयोग प्रदान कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्वाचन में जो दिशा निर्देश दिए गए है। उसी अनुसार नामांकन कार्य सभी विकास खण्ड़ों में कराया जा रहा है। दोपहर 03 बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, उसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य पूरा कराया जाएगा। कल 09 जुलाई को पूर्वान्ह11 से अपरान्ह 03 बजे तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापिस लिया जा सकता है। 10 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के बाद उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएगें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान पुलिस पूरी सजगता एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी। किसी भी अवांछनीय तत्व को कोई छूट नही दी जाएगी, निर्वाचन का कार्य पूरी सजगता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी फिरोजाबाद आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!