हथगाम-खंड विकास अधिकारी ऐश्वर्य यादव के दिशा निर्देश में विकासखंड हथगाम में कोविड-19 टीकाकरण अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान,फाइलेरिया उन्मूलन अभियान तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड के संबंध में ग्राम प्रधानों के साथ विशेष बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता में ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा गया।चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार चौरसिया,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश चन्द्रा,एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव,एडीओ आईएसबी,आयुष्मान गोल्डन कार्ड के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों से कोविड-19 टीका अभियान,संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान फाइलेरिया रोग उन्मूलन अभियान तथा गोल्डन कार्ड को सफल बनाने हेतु विशेष निर्देश दिए।सभी ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित चौरसिया ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने पर जोर दिया।वही स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र ने 1 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप, मच्छर जनित बीमारियां तथा ग्राम समुदायों में गंदगी से फैलने वाली बीमारियां बुखार,दस्त,उल्टी आदि के नियंत्रण के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मच्छर रोधी दवा का छिड़काव,गांव- घरों के आसपास साफ-सफाई, गंदी नाली की साफ सफाई आदि पर बल दिया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि ग्राम प्रधान,सचिव एवं आशाओं की विशेष भूमिका इस कार्यक्रम में रहेगी।साथ ही दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनवाड़ी घर घर जाकर खांसी, बुखार,जुकाम जैसे रोगियों का पता लगाएंगी तथा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा खिलाने का कार्य करेंगी।साथ ही कोविड-19 के लिए लोगों में जागरूकता और मोबिलाइजेशन का कार्य भी करेंगी।
आयुष्मान भारत के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ श्री सरन शुक्ला ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड के तहत गंभीर बीमारी की स्थिति में 5 लाख तक का निशुल्क उपचार सभी विशेषीकृत, सरकारी होम,निजी चिकित्सालय में कराया जा सकेगा।इसके संबंध में उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से शेक दाता सूची 2011 में पात्र सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाए जाने के विषय में बताया।एपीओ रत्नेश साहू,प्रधान रामू बाजपेई,सुनील लोधी,राजन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
देवेंद्र सोनी की रिपोर्ट