Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश,पूरे प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य किया निर्धारित

 

जनपद बांदा।

आज दिनांक 04.07.2021 को मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 25 करोड़ पौध रोपण के सापेक्ष जनपद बांदा में कुल 3688813 पौधों का रोपण होना है जिसमें वन विभाग द्वारा 890000 एवं अन्य समस्त विभागों द्वारा 2798813 पौधो का रोपण किया जाना है। उक्त कार्य के मूल्यांकन हेतु षासन द्वारा मण्डलीय नोडल अधिकारी वी0 प्रभाकर, महाप्रबन्धक उत्पादन, उ0प्र0 वन निगम को एवं जनपद स्तरीय नोडल अधिकरी अनुराग श्रीवास्तव (आई0ए0एस0), प्रमुख सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को नामित किया गया है। जिनके द्वारा जनपद में भ्रमण कर पौध रोपण महाभियान का निरिक्षण/मूल्यांकन किया जायेगा।
उक्त के क्रम में अपराहन 12:00 बजे तक जनपद बाँदा में कुल 3128593 पौधो का रोपण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है, जिसमें वन विभाग द्वारा 793350 एवं समस्त अन्य विभागों द्वारा 2335343 पौध रोपण किया गया।
जनपद में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों की स्मृति में वन चेतना केन्द्र, नवाब टैंक, बाँदा में सामूहिक रूप से स्थापित स्मृति वाटिका में 149 पौधे रोपित किये जायेंगे एवं सबल सिंह (पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी, बांदा) निवासी बडोखर खुर्द, बांदा द्वारा अपनी स्व0 पत्नी की याद में स्मृति वाटिका में पौध रोपित किये जायेंगे। सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क, बांदा में कमिश्नर, जिलाधिकारी बांदा, मुख्य विकास अधिकारी, बांदा एवं सदर विधायक, बांदा द्वारा विभिन्न प्रजातियों की पौध रोपित करते हुए 52 पौधो का रोपण कराया गया। पौध रोपण कार्य प्रातः 06:00 से षुभारम्भ होकर षांय 06:00 तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जायेगा। इस महाभियान में जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चे, अभिभावक व आम जन की सहभागिता सुनिश्ति की जायेगी। पौध रोपण के पश्चात सिंचाई की व्यवस्था करायी जायेगी। वृक्षारोपण के पश्चात रोपण स्थल की शत प्रतिशत जियो टैगिंग कार्य पूर्ण कराया जायेगा। जियो टैगिंग के लिए ई0एस0आर0आई द्वारा बनाये गये मोबाइल एप क्विक कैपचर का प्रयोग किया जायेगा इस मोबाइल एप से जी0पी0एस0 सिग्नल प्राप्त कर जियो टैगिंग की जाती है। जियो टैगिंग की परिषुद्धता 03 मी0 तक है। यह विगत वर्श में किये जियो टैगिंग (50मी0) से बहुत अच्छी है इस मोबाइल एप से जियो टैगिंग बहुत आसान है, केवल वृक्षारोपण स्थल का फोटो खीचना होता है।
ग्राम मुरवल में अनुराग श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव द्वारा ग्राम पंचायत भवन पौध रोपित किया गया जिसमें नीम और चकेसिया के 200 पौध रोपित किए गये एवं खटान ग्राम में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार एवं डा0 महेन्द्र सिंह जलषक्ति मत्री उ0प्र0 शसन द्वारा पौध रोपित किया जायेगा। जिसमें 20 पौधे पीपल, बरगद, पाकड़ व मौलश्री के पौधे षामिल है।
इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा, आनन्द कुमार सिंह जिलाधिकारी बांदा, सुधीर कुमार सिंह, एस0डी0एम0/प्रभारी सी0डी0ओ बांदा, संजय अग्रवाल, प्रभागीय वनाधिकारी बांदा, सन्तोश बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), बांदा, बाबू सिंह, सचिव, बांदा विकास प्राधिकरण, बांदा, आर0पी0 द्विवेदी, अधिशाषी अभियन्ता बांदा, श्यामलाल यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बांदा उपस्थित रहें। विषेश अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी उपस्थित हुए और उन्होने भी वृक्ष रोपित किया है। रोपित किये गये समस्त वृक्ष 12 फीट ऊचांई के है जिसमें मौलश्री, गोल्ड मोहर, अमलतास, व गुलासीन के पौध सामिल है।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!