Breaking News उत्तर प्रदेश

UP को मिलेगी 09 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात पीएम मोदी करेंगे लोर्कापण

UP को मिलेगी 09 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, पीएम मोदी करेंगे लोर्कापण

लखनऊ. उत्तर प्रदेश जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिये हैं. जिसके तहत यूपी की योगी सरकार जुलाई में 09 नए मेडिकल कॉलेजों का तोहफा जनता को देने जा रही है. यूपी के इतिहास में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. ये नए मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में बनकर तैयार हो चुके हैं. सीएम योगी का मानना है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिये. इसके लिए सरकार ने तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं.

सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में 2017 के पहले मात्र 12 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे. योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो चुकी है. प्रदेश में 13 और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम तेज गति से किया जा रहा है. सरकार नए मेडिकल कॉलेजों में 70 प्रतिशत फैकल्टी का चयन भी कर चुकी है. इस माह जुलाई में प्रदेश में 09 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद प्रदेश की जनता को चिकित्सा सुविधाएं मिलना और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. इन कॉलेजों में साढ़े 400 से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!