देवरिया सलेमपुर

शिक्षक संकुल की बैठक ऑनलाइन सलेमपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान बीरबल राम जी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

सलेमपुर /खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने शासन के आदेशानुसार समस्त प्रधानाध्यापकों वं शिक्षकों को कार्य करने के लिए निर्देशित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष यादव जी ने विद्यालय के कायाकल्प हेतु अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा। ए आर पी विजय शंकर सिंह ने जर्जर भवन , कायाकल्प 14 बिंदु के विषय में बताया। एआरपी गणित उग्रसेन सिंह ने प्रेरणा साथी, रिड एलांग ऐप , पुस्तकालय के विषय में बात रखें। ए आर पी हिंदी दुर्गावती गुप्ता ने” वॉलिंटियर कैसे बनाएं “विषय पर बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी बात को कहा। देवरिया सदर एआरपी संध्या कुशवाहा ने डीडी यूपी के कार्यक्रम को मीट में साझा किया। ए आर पी विपिन दुबे ने वैज्ञानिक विषयों ,प्रेरणा साथी, ई पाठशाला आदि के बारे में अपनी राय रखीं। ए आर पी बृजेश कुमार ने शिक्षण योजना एवं शिक्षक डायरी के बारे में विस्तार से बतलाया। ब्लॉक इकाई सलेमपुर के मंत्री जनाब शाकिर अली ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने की बात कही। प्रधानाध्यापक फर्रुख शमीम ने समस्त पदाधिकारियों, अधिकारियों ,प्रधानाध्यापकों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया ।एसआरजी डॉ आदित्य नारायण गुप्त ने बहुत ही कम शब्दों में सभी का अभिवादन करते हुए अपनी बातों को कहा। डाइट मेंटर शिव प्रताप सिंह ने इ सपोर्टिव सुपरविजन कैसे करें बेहतर इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दीं।विद्यालय में सभी स्टाफ मिल जुलकर शासन के निर्देशानुसार कार्य करे।अधिक से अधिक प्रेरणा साथी की सहभागिता हो।आज के इस ऑनलाइन बैठक में सलेमपुर न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल शाहनवाज ,अमित कुमार सिंह ,बदरुद्दीन खान ,विनोद सिंह ,नूर आलम शमा परवीन, रविंद्र चौहान, कमलेश कुमार ,सुधीर ,पंकज ,सुनील यादव ,रेनू ,ज्योतिश्रीवास्तव नसरीन बेगम ,प्रिया जायसवाल, मेराज अहमद, हरेंद्र द्विवेदी ,खुर्शीद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!