Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

तीन बड़े व हरी नीम के पेड़ों को दिनदहाड़े किया जमींदोज

तीन हरे नीम के पेड़ों को आधुनिक मशीन लगाकर किया जमींदोज

जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र का मामला

तीन बड़े व हरी नीम के पेड़ों को दिनदहाड़े किया जमींदोज

वन विभाग ने झाड़ा पल्ला, थाने ने नहीं ली सुध

फतेहपुर / कल्यानपुर
जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के समीप कथित ठेकेदार दुर्गेश द्वारा तीन नीम के हरे एवं बड़े पेड़ों को आधुनिक मशीन लगाकर जमींदोज कर दिया गया।
सरकार द्वारा पेड़ बचाने पर आए रोज नए नए अभियान लागू किए जाते हैं परंतु जब प्रशासन पूरी तरीके से धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने में लगा हुआ तो इस प्रकार के लकड़ी ठेकेदारों के भाव अपने आप ही बढ़ जाते हैं एवं हरे पेड़ों को काटना एवं बिक्री करना इनके लिए महज एक खेल बन कर रह जाता है।
इब्राहिमपुर गांव के समीप देवमई पुलिया पर ट्यूबेल के पास दो हरी नीम के पेड़ों को एवं ग्राम सैरपुर के किनारे बगिया पर एक बड़े एवं पुराने हरी नीम के पेड़ को दुर्गेश नामक इस ठेकेदार ने दिनदहाड़े आधुनिक मशीन लगाकर जमींदोज कर दिया।
प्रशासनिक सूचना करने पर वन विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना किए जाने के पीछे क्या वजह हो सकती है?
स्थानीय थाना पर सूचना करने पर जानकारी मिली कि यह मामला वन विभाग से संबंधित है हमसे किसी भी प्रकार का तात्पर्य नहीं है!
डायल 112 पर सूचना करने पर मौके पर पहुंचकर महज मुआयना करके आगे किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होना आखिर किस ओर इशारा कर रही है?
इलाकाई लोगों ने बताया की दुर्गेश एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं पुलिस द्वारा पूर्ण संरक्षण प्राप्त होता है इसी कारण वह किसी भी कार्य को दिनदहाड़े अंजाम दे देता है।
आखिर दुर्गेश जैसे लोगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही हो पाएगी या नहीं यह देखने का विषय होगा?

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!