Breaking News उत्तर प्रदेश

ब्लाक प्रमुख ने गरीब छात्राओं की जमा कराई फीस

 

हुसैनगंज।

गरीब छात्राओं की पढ़ाई के लिए ब्लाक प्रमुख ने अपने मानदेय से पाँच छात्रों का शुल्क जमा करके सहयोग की नई पहल की शुरुआत की है।
आर्थिक तंगी के कारण बहुत सी छात्राएं अच्छे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती।फीस न दे पाने के कारण प्रतिभावान छात्राएं बीच मे ही कालेज छोड़ने को मजबूर रहते है।भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने होनहार गरीब छात्राओ के कल्याण के लिए पहल शुरू कर दी है।उन्होंने अपने मानदेय से गरीबों व असहाय छात्राओ की शिक्षा में सहयोग प्रदान किया है।गुरुवार को हुसैनगंज कस्बा के आकाश इण्टर कालेज के पाँच छात्राओ की पूरा शुल्क कुल 53000 रुपये की चेक कालेज प्रबन्धक अवधेश गुप्ता को प्रदान की है।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गरीबी के कारण होनहार छात्राए शिक्षा से वंचित रह जाती हैं ऐसे छात्रों को चिन्हित करके उनकी फीस जमा किया गया है।
अमित तिवारी के मुताबिक सिहार गाँव के दीपनारायण की पुत्री साक्षी कक्षा 6,हुसैनगंज कस्बा के स्व.पुष्पेंद्र सिंह की पुत्री निहारिका कक्षा-7,भगला का पुरवा के रमेश की पुत्री कोमल विश्वकर्मा कक्षा-9,चंदीपुर के स्व.रामकृपाल की शिवानी कक्षा-10 तथा असनी गाँव के स्व.सुरेन्द्र पाण्डेय की पुत्री स्वाति कक्षा-10 का शुल्क जमा कराया गया है।

crime 24 hours न्यूज़ चैनल फतेहपुर से संवाददाता रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!