अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा फरियादों की सुनी जाएगी समस्याएं
समथर / झांसी ::- झांसी के कस्बा समथर। नावांतुक थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने थाना समथर का प्रभार संभालते ही चहल कदमी का दौर शुरू कर दिया। समथर थाना का चार्ज संभालते ही थाना अध्यक्ष ने कहा हमारी कार्यशैली का अंदाज अलग है। सबसे पहले नगर मे महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर न्याय संगत वैधानिक कार्रवाई पर ध्यान दिया जाएगा। एंटी रोमियो की टीम की चहलकदमी तेज की जाएगी। मनचले युवकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिससे अपराधी अपराध करने की हिम्मत ना जुटा सकें।
Crime24hours/संवाददाता मोहित कुमार शर्मा