उत्तर प्रदेश बांदा

सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने चौपाल लगा कर ग्रामीणों को सपा पार्टी की नीतियों के बारे में बताया

 

जनपद बांदा।

बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र के निवादा गांव में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताया और उनकी समस्याएं सुनी।
वहीं सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व मंहगाई से परेशान ग्रामीणों ने भारी तादाद में समाजवादी पार्टी के मान. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व एवं नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता लिया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सभी का जोरदार स्वागत करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतो को बताते हुए सदस्यता दिलाई और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी बूथों को मजबूत करने का आह्वान किया ।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों के राशन कार्ड नही बन पाने के कारण राशन नही मिल रहा । नहरों की सफाई आदि में भारी मशीनों से काम होने के कारण मजदूरों को रोजगार नही मिल रहा है जिससे हजारो की तादाद में रोजाना मजदूर पलायन कर रहे है।
ग्रामीण योगेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कृषि विभाग के कई बार चक्कर लगाने के बावजूद किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिला इसी प्रकार संतोष कुमार,शिवबरन ने राशन कार्ड न बनने की समस्या बताई ।
समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अखिलेश मिश्रा, अमन तिवारी, रामलखन त्रिपाठी, स्वदेश नामदेव, शेखर मिश्रा, सहदेव यादव, राहुल मिश्रा, योगेन्द्र त्रिपाठी, रामविलास वर्मा, लवलेश यादव, कामता प्रसाद खेंगर, उत्तम विश्वकर्मा, दिलीप पांडेय, राजकुमार खेंगर, गुरु खेंगर, प्रभुदयाल यादव, अरुण कुमार, भूपत विश्वकर्मा, सोनू यादव, श्रीपाल यादव, संतोष कुमार, भोगेन्द्र त्रिपाठी, नत्थू श्रीवास, धनीराम प्रजापति, नवल यादव, ललित प्रजापति, रमेश साहू, धर्मराज द्विवेदी सहित सैकड़ो लोंगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजवादी प्रबुद्ध सभा के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, धीरज मिश्रा, प्रशान्त गुप्ता, अमित पांडेय, सुशील यादव, शुभम तिवारी, शिवम पाण्डेय सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया।

Crime 24 Hours
संवाददाता – रजनीश कुमार

error: Content is protected !!