अवध नगरी सहजनवा तहसील संवाददाता हरि गोबिन्द चौबे की रिपोर्ट
गोरखपुर, सहजनवा गोरखपुर-प्रकृति की सुंदरता व स्वस्थ्य वातावरण के लिए पौधारोपण जरूरी है जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे लगातार वृक्षो की कटान से पर्यावरण में असंतुलन की स्थित देखने को मिल रही है इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण अवश्य करे जिससे वर्तमान के साथ साथ भविष्य की आने वाली पीढीयो को भी स्वस्थ वातारण मिल सके उक्त बातें तहसीलदार सहजनवा शशिभूषण पाठक ने दीन दयाल राजकीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण के दौरान कही
महाविद्यालय की प्राचार्या व क्षेत्रीय नोडल अधिकारी डॉ कुमुद त्रिपाठी ने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए उसके लिए शासन भी वृहद पैमाने पर पौधारोपण का संचालन कर रही है
इस दौरान वृक्षारोपण नोडल अधिकारी डा महंथ यादव के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के 101 पौधे लगाए गये
इस दौरान डा0 निरंकारलाल डा0 करुणेश त्रिपाठी तरन्नुम बानो डा0 प्रेमसुन्दरी रवि शंकर सुषमा सिंह प्रियंका राय नित्या राय शीतल गौतम सहित अनेक लोग मौजूद थे।