कासगंज

मा0 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु निशुल्क मार्गदर्शन देने हेतु इच्छुक अधिकारी 25 जून तक उपलब्ध करायें विवरण

मा0 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु निशुल्क मार्गदर्शन देने हेतु इच्छुक अधिकारी 25 जून तक उपलब्ध करायें विवरण
कासगंजः मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं मसलन सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 आदि के लिये प्रतिभाशाली एवं उत्साही विद्यार्थियों को निशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/आॅनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान की जाती है।
उक्त योजना में शासन द्वारा व्यवस्था की गयी है कि राज्य सरकार में कार्यरत आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, भारतीय वन सेवा, पी0सी0एस0, पी0सी0एस0 संवर्ग एवं अन्य संवर्ग के अधिकारियों/सेवा निवृत्त अधिकारियों, विषयवस्तु विशेषज्ञों के द्वारा संघ लोक सेवा आयोग/राज्य लोक सेवा आयोग आदि के प्रतियोगी छात्रो के जिये राज्य स्तर/मण्डल स्तर पर साक्षात/वर्जुअल कक्षाओं के माध्यम से निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
कार्यालय आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ के पत्र के क्रम में समस्त  कार्यालयाध्यक्षों से 25 जून 2021 तक ऐसे अधिकारियों का ब्यौरा माॅगा है जो निशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/आॅनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान करने के इच्छुक हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!