कासगंज

सभी मतगणना केन्द्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, मतगणना शुरू होने से लेकर अंत तक निरंतर कराई जायेगी वीडियोग्राफी, रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था-डीएम

मोबाइल और धुम्रपान रहेगा पूर्ण प्रतिबन्धित। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य।

कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत 26 अप्रैल को हुये मतदान की 02 मई को होने वाली मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 8 बजे से कराई जायेगी। प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। मतगणना शुरू होने से लेकर अंत तक निरंतर वीडियोग्राफी कराई जायेगी। मतगणना कर्मियों तथा प्रत्याशियों व उनके मतगणना एजेंटों को अलग अलग द्वार से प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल तथा धुम्रपान पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मतगणना से 72 घण्टे पूर्व सभी पदो ंके प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंट अपनी आरटीपीसीआर कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करा लें। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिये निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर ही उन्हें मतगणना पास जारी किये जायेंगे। मतगणना केन्द्र परिसर के 200 मीटर की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रत्याशियों तथा मतगणना एजेंटों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जायेगा।
मतगणना पण्डाल में प्रत्याशी या उसका मतगणना एजेंट में से एक व्यक्ति ही एक समय में रह सकता है। चारों पदों जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य की मतगणना एक साथ कराई जायेगी।

error: Content is protected !!