राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 जुलाई को सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का करायें निस्तारण।
कासगंज: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश श्री दिवेश चन्द्र सामंत की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कासगंज में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज तृतीय कासगंज गगन कुमार भारती ने बताया कि 10 जुलाई को उ0प्र0 के समस्त जिलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 के दृष्टिगत स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार किया जाना है। जिसमें प्री-लिटिगेशन एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादों के अधिकतम निस्तारण हेतु उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिये गये हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान क्रिमिनल कम्पाउण्डेबिल केस धारा 138, एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, श्रम एवं सेवायोजन से सम्बन्धित वाद, विद्युत बिल एवं जलकर भुगतान से सम्बन्धित वाद, वैवाहिक प्रकरण, भूमि से सम्बन्धित वाद, सेवा सम्बन्धी प्रकरण, राजस्व वाद सहित अन्य सम्बन्धित वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। सभी से अनुरोध किया गया है कि आपस में सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित करते हुये उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों के अनुपालन में जनपद में 10 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा चिन्हांकित वादों को पोर्टल पर भी अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अपने विभागों से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराकर सूचना समय
विकार खान कासगंज