डीएम ने की संभावित बाढ़ से निबटने की तैयारियां की समीक्षा।
बाढ़ निरोधक कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराकर बन्धों को ठीक करायें-डीएम
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ से निबटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त बाढ़ निरोधक कार्य शीघ्रता से पूर्ण करा लें। बन्धों की मरम्मत कराकर तत्परता से उन्हें ठीक कराना सुनिश्चित करें, जिससे गंगा में जलस्तर बढ़ने और बाढ़ आने पर समस्यायें उत्पन्न न हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी में बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित लोगों के लिये भोजन, पानी तथा पशुओं के लिये चारे व टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाये। हैण्डपम्पों के आसपास सफाई रहे तथा कीटनाशक आदि का छिड़काव कराया जाये, जिससे संक्रामक रोक व अन्य बीमारी न पनपने पायें। स्वास्थ्य टीमें बना ली जायें। आवश्यक दवाइयों व इंजेक्शन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा तट के सभी बन्धों का स्थलीय निरीक्षण कर कटान तथा दरार रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही कर ली जाये। तटबन्धों की सुरक्षा तथा बाढ़ से बचाव हेतु जीओ बैग्स एवं अन्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाये। बाढ़ चैकियां तथा नावों एवं नाविकों की सूची, क्षेत्र के ट्रेक्टर मालिकों का विवरण आदि उपलब्ध रखें।
बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम ए0के0श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
विकार खान कासगंज