कासगंज

राजस्व वसूली के शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। वसूली से नहीं होगा कोई समझौता-जिलाधिकारी

राजस्व वसूली के शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। वसूली से नहीं होगा कोई समझौता-जिलाधिकारी
शराब की होलसेल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये कहा कि राजस्व वसूली के मासिक एवं क्रमिक लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण किये जायें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। समस्त आरसी का तहसीलों से मिलान कर इन्हें अद्यतन कर लिया जाये। एसडीएम व तहसीलदार प्रत्येक आर0सी0 की समीक्षा करें। जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिये समस्त शराब की होलसेल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त ईंट भट्ठों की सूची बनाकर समस्त रिकार्ड तैयार करायें। जिले में अवैध खनन न होने पाये। एसडीएम इस पर पूरा ध्यान देकर प्रभावी रोक लगायें। परिवहन विभाग वसूली कराने के लिये अपनी आरसी तहसीलों को उपलब्ध कराये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि विद्युत वसूली के लिये 16 करोड़ 87 लाख रू0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर पालिका कासगंज, सोरों, गंजडुण्डवारा की राजस्व वसूली कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि राजस्व वसूली के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सभी विभाग राजस्व वसूली बढ़ाकर शतप्रतिशत लक्ष्य पूरे करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डीएफओ एवं समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!