फतेहपुर

छिवलहा में विशेष प्रार्थना सभा में कोरोना मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

फतेहपुर,
छिवलहा कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता जी के नेतृत्व में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सभी व्यापारी,दुकानदार एवं आम जनता ने कोरोना मृतकों को नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की एवं कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य की कामना की। बताते चलें कि विगत दो माह में छिवलहा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 65 लोगों की मौत हो गई थी और बहुत से लोग संक्रमित भी रहे। आज नौ जून को दैनिक जागरण की तरफ से आयोजित विशेष सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सुबह नौ बजे समस्त छिवलहा निवासियों ने दो मिनट का मौन रखा और कोरोना मृतकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छिवलहा व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल पूरे विश्व के साथ-साथ पूरे देश पर काल का ग्रास बन कर बरसा है, जिसमें हमारे लाखों हजारों भाई और बहनें अकाल ही काल का ग्रास बने हैं, इसलिए सभी लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते रहें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या ज़रूरत के लिए छिवलहा व्यापार मंडल हर संभव सहायता करने को प्रतिबद्ध है। व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश ने भी लोगों से मास्क पहनने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने एवं अनावश्यक भीड़ भाड़ जगहों पर न जाने के लिए प्रेरित किया। महामंत्री महेश गुप्ता छिवलहा पुलिस चौकी प्रभारी एवं स्टाफ का आभार प्रकट किया और कहा कि इस महामारी के समय पुलिस प्रशासन ने लोगों की मदद के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा।इस मौके पर राजू मौर्या,डब्बू पाल, नवरंग यादव,अयोध्या गुप्ता,पृथ्वी प्रजापति, शिवम गुप्ता अभिनेष गुप्ता, आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!