प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत
उद्योग स्थापना हेतु ऋण के लिये करें आवेदन
कासगंजः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत उद्योग स्थापनार्थ रू0 25.00 लाख तक परियोजना लागत के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत/वितरित कराये जाते हैं, जिसमेें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत तथा महिला एवं आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी देय है। अनु0 जाति, अनु0 जनजाति के अभ्यर्थियों को नियमानुसार वरीयता दी जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामाद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया है कि समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं 20 हजार की आबादी के छोटे कस्बों के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन यथाशीघ्र वेबसाइट ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पद पर अपलोड करायें। अधिक जानकारी के लिये ग्रामोद्योग कार्यालय से सम्पर्क करें।