देवरिया लार

ग्राम सभा कौसड़ में हुआ विभिन्न ग्राम समितियों का गठन

लार-देवरिया:- ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद सरकार ने कहीं वर्चुयल तो कहीं आफलाइन ग्राम प्रधान एवं ग्रााम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण शासनादेश के अनुसार करवा दिया जिसके मद्देनजर ग्राम पंचायतों में समितियों का गठन भी व्यापक रूप से किया जाने लगा,तो कहीं सदस्यों में कोराना संक्रमण के कारण देरी हुई।इसी क्रम में ग्राम सभा कौसड़ में मंगलवार के दिन परमहंस महाराज के आश्रम में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे ग्राम पंचायत की विभिन्न समितियों का गठन ग्राम प्रधान रामनारायण यादव, ग्राम सचिव वैभव कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।त्रिस्त्तरीय पंचायत समिति के नियमावली के अनुसार ग्राम प्रधान ने अपने तीन विभाग- विकास एवं नियोजन,शिक्षा तथा प्रशासनिक इकाईयों की कैबिनेट में मीरा देवी,पूनम देवी,शकुंतला देवी,रेशमा देवी,चंद्रावती देवी,शुभावती देवी इत्यादि महिलाओं को विशेष रूप से महत्व देते हुए गठन किया गया।वहीं तीन अन्य विभागों में देवव्रत पांडेय को जल प्रबंधन,मीरा देवी पत्नी प्रसेन जीत सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा प्रेम प्रकाश सिंह एवं इनके सहायक के रुप में पूनम देवी पत्नी कमलेश सिंह को निर्माण एवं कार्य विभाग के विभिन्न समितियों का अध्यक्ष लोकतांत्रिक तरीके एवं सर्वसम्मति से चुना गया।साथ ग्राम प्रधान श्री रामनारायण यादव द्वारा वरिष्ठ पत्रकार प्रसेन जीत सिंह को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया।मीरा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग चुनने के पिछे मेरा उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करना है एवं उनको सरकार द्वारा मुहैया कराई गई स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाना है,जिसके पिछे मेरे पति की प्रेरणा रहती है जो समय समय पर गाँव, समाज एवं क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उठाते हुए लोगों को जागरुक करते रहते हैं।सभा का संबोधन ग्राम प्रधान रामनारायण यादव द्वारा किया गया और सदस्यों के स्वर्णिम भविष्य की परमहंस जी महाराज से मंगल कामना की गई।इस अवसर पर उक्त अध्यक्षों एवं सदस्यों के अलावा छठ्ठू राजभर,सदाबृक्ष राजभर,मुन्नी लाल प्रजापति,बब्बन यादव,बीरवल यादव,शैलेंन्द्र,मल्लू,दल्लू एवं अन्य सहायकगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!