कासगंज

रविवार को भी व्यापक रूप से चलाया गया स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान

रविवार को भी व्यापक रूप से चलाया गया स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण  की रोकथाम के लिये रविवार को भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले के खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं कोरोना संक्रमित मिलते हैं तो उनके घरों के आसपास, गली, मुहल्ले के साथ ही घरों के अन्दर भी सेनेटाइजेशन कराया जाये। पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-9 संक्रमण तथा वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये विशेष सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही निगरानी समितियों को सक्रिय कराकर कोविड-19 के संक्रमण को रोकथाम के प्रयास जारी हैं। जनसामान्य से निरंतर आह्वान किया जा रहा है कि जानलेवा बीमारी कोरोना से बचने के लिये मास्क अवश्य लगायें, स्वच्छता तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुये कोविड नियमों का पालन करें।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!