Uncategorized

डीएम ने की जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटोें की ब्रीफिंग

डीएम ने की जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटोें की ब्रीफिंग।
सभी पोलिंग बूथों पर रहेगी कैमरों की पैनी नजर। गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालों से कठोरता से निबटा जायेगा।
व्यवस्थित ढंग से निष्पक्षता के साथ करायें मतदान-डीएम
पोलिंग एजेण्टों को बूथ पर मोबाइल रखना वर्जित।
पोलिंग बूथों पर मास्क लगाकर आयें वोटर। कोविड नियमों का करायंे शतप्रतिशत पालन।
कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटोें की ब्रीफिंग करते हुये कहा कि पंचायत निर्वाचन को प्रत्येक दशा में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर वीडियो कैमरे लगेंगे तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगा। सभी गतिविधियां कैमरों में कैद होंगी। अराजक तत्वों के मंसूबों को किसी भी दशा में पूरा नहीं होने दिया जायेगा। गड़बड़ी का प्रयास करने वालों से कठोरता से निबटा जायेगा। बूथों पर पोलिंग एजेण्टों को अपने पास मोबाइल रखना पूर्णतः वर्जित है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने कहा कि स्वयं निष्पक्ष रहें और पूरी निष्पक्षता से मतदान करायें। अपने क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों पर निरंतर भ्रमण कर पैनी नजर रखें। किसी के पक्ष में न पड़ें। किसी से रिश्तेदारी या दोस्ती न निभायें और न किसी का आतिथ्य स्वीकार करें। पोलिंग पार्टियों की व्यवस्थाओं पर नजर रखें। पीठासीन अधिकारियों की डायरी समय से चैक करें जिसमें प्रत्येक दो घण्टे बाद मतदान की स्थिति अंकित करनी है। आयोग के नियमों का शतप्रतिशत पालन करें। किसी भी दशा में कोई गलती न होने पाये।

error: Content is protected !!