फतेहपुर
रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपर्णा दुबे की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिक परिषद फ़तेहपुर को निर्देशित किये गये की अजगंवा, मलाका स्थित कूड़ा डालने वाले दोनों स्थानों स्थानों पर 10 अप्रैल 2021 तक हर हाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना सुनिश्चित करे। और विद्युत कनेक्शन लगवाये जाने का शुल्क जमा है अधिशाषी अभियंता तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए अन्यथा विद्युत विभाग को नगर पालिका को इंट्रेस्ट देना होगा।
उन्होंने कहाकि नगर पालिका परिषद द्वारा आईटीआई के पास कूड़ा न डालने का निर्देश दिये। और सभी वाहनो पर जीपीएस लगवाया जाय। नगर पालिका परिषद में कंट्रोल रूम बनांकर उसका नम्बर सार्वजनिक करें। और इस क्षेत्र में जो कार्य हो जाते है उनको वर्णित करे। डोर टू डोर कलेक्शन की बैठक भी की जाय। उन्होंने कहाकि बायो वेस्ट में गाड़ी लगी है उनका रुट चार्ट बनाये और रैंडम चेकिंग भी की जाये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2021 में विभागों को व्रक्षारोपन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है के अनुसार समस्त विभाग ग्राम स्थलों का चिन्हिकरण करते हुए स्थल की फीडिंग कराना सुनिश्चित करे और व्रक्षारोपन हेतु गड्ढा वगैरा खुदवा ले।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी, राजस्व, न्यायिक, सहायक श्रमायुक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एव सँख्या अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।