देवरिया लार

लार क्षेत्र के नेमा-तकिया-डुमरी गांव में लगी आग,सैकड़ो बीघा गेंहूँ जलकर खाक

लार-देवरिया:- लार क्षेत्र के नेमा-तकिया-डुमरी-मझवलिया-बासुदेव गोसाई इत्यादि गांवो में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे देखते ही देखते सैकड़ो एकड़ गेंहूँ की फसल जलकर खाक हो गई।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है लेकिन कुछ लोग क्रेपर मशीन से तो कुछ लोग तकिया गांव में एक बरगद के पेड़ के पास से आग लगने का कयास लगा रहे हैं।कारण जो भी हो लेकिन लोगों की भी लापरवाही सामने आ रही है।शासन ने जब वर्तमान में क्रेपर मशीन के लिए मनाही की है तो इसको चलाने वाले लोगों पर सख्त कारवाई की आवश्यकता है।साथ ही प्रशासन की भी घोर लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि आग लगने के लगभग 2.30 घंटे बाद फायर बिग्रेड की दमकल पहुँची तब तक बहुत कुछ स्वाहा हो गया था।यदि समय से दमकल मशीन पहुँच गयी होती तो इतना अधिक नुकसान नहीं हुआ होता।लगातार आगजनी की घटना को देखते हुए लार बाजार में दमकल मशीन की मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन और नगर पंचायत हाथ पर हाथ धरे बैठा है।क्षेत्र के लोगों ने इस घटना के बाद इसके लिए पुनः मांग की है।आगजनी से प्रभावित लोगों में बावनपाली गोसाई के सुग्रीव यादव,श्याम देव यादव नेमा के विभूति सिंह, राजेश सिंह,प्रभुनाथ सिंह, रामनाथ सिंह, रविंद्र सिंह,ज्ञानेश्वर सिंह, उमेश सिंह ,रमेश सिंह, शिव चरण सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह विशाल सिंह उर्फ अतुल सिंह, बृजेश सिंह उर्फ बबलू सिंह, बब्बन सिंह,अखिलेश सिंह इत्यादि लोग हैं।शासन प्रशासन से अनुरोध है कि इन गांवो का सर्वे कर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाय।

error: Content is protected !!