देवरिया रुद्रपुर

देवरिया में अज्ञात कारणों से लगी आग,पाँच गांवों का सैकड़ों बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख

देवरिया:- 

देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत दोआबा क्षेत्र के रमपुरवा में गेहूँ के फसल में अज्ञात कारणों से भयानक आग लग गई,जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।आपको बता दें, कि जनपद का यह क्षेत्र हमेशा आपदाओं से घिरा रहता है। कभी बाढ़ तो कभी आग का प्रकोप चलता रहा है।दोआबा क्षेत्र के किसान इस साल अच्छी फसल की आस लगाए थे कि इस बार मौसम अनुकूल है और फसल अच्छी होगी, लेकिन अचानक लगी इस आग ने किसानों के सारे सपनों पर पानी फेर दिया और किसानों को खासा मायूस कर दिया है। सूत्रों के हवाले से पहले जब लोगों ने रमपुरवा में आग की लपटों को देखा अभी लोग कुछ कर पाते की आग ने देखते ही देखते किसानों के आंखों के सामने ही उनकी साल भर की पूंजी को स्वाहा कर दिया।फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग ने पलिया,सुल्तानी, भेलउर ,ईशनपुरा तक के गांवों को अपने चपेट में ले लिया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया तथा अग्निशमन का समय से न पहुँच पाना अधिक नुकसान का मुख्य कारण बना है। गौरतलब हो कि इस दोआबा क्षेत्र में हर साल लगभग इसी तरह से आग लग जाती है ,लेकिन अग्निशमन की सुविधा ना होने से इस क्षेत्र को बड़ी क्षति पहुंचती है। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि समय पर उनकी सुनवाई ना होना तथा इस क्षेत्र में अग्निशमन की सुविधा ना होने से हमें हमेशा इस प्रकार से क्षति होती है।इस दोआबा क्षेत्र में अग्निशमन की व्यवस्था बेहद जरूरी है जिससे जान-माल के कम खतरे के साथ किसानों का कम से कम नुकसान हो।

 

error: Content is protected !!