कासगंज

कुछ ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों में हुआ आंशिक संशोधन

कुछ ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों में हुआ आंशिक संशोधन।
कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्री निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान केन्द्रों के भवन जीर्णशीर्ण होने, भवन में पर्याप्त स्थान न होने, एक दूसरे वार्डों में मतदाताओं का समायोजन तथा भवन का नाम परिवर्तन होने आदि के कारण कुछ ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी।
ग्राम पंचायतों यथा-विकास खण्ड पटियाली में बहोरा, शाहपुर टहला, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में अकबरपुर पलिया, कादरगंज खाम, कादरगंज पुख्ता, गठौरा, चिरोला, सनौढ़ी खास, विकास खण्ड सोरों में देवरी प्रह्लादपुर, चण्डौस, विकास खण्ड अमांपुर में कछेला शेरपुर, फफौता, फीरोजपुर तथा विकास खण्ड सहावर में कनोई, गुनार प्रभावित होंगी।
जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने उक्त मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा उपजिलाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षरों सहित राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत अनुमति प्रदान की जाती है तथा निर्देशित किया जाता है कि संशोधित मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों के बारे में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में जनसामान्य को व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई जाये। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!