देवरिया लार

लार:-विद्यालय में गंदे पानी के निकास को लेकर शिक्षक परेशान, खुद करनी पड़ती है सफाई

देवरिया,

विद्यालय में गंदे पानी के निकास को लेकर शिक्षक परेशान, खुद करनी पड़ती है सफाई

गांव के जिम्मेदार मौन, सफाई कर्मी बना नमूना

लार क्षेत्र के रतनपुरा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किचन के करीब ही बने गंदे पानी की टंकी के रिसाव के कारण काफी बद्बू आने से अध्यापक सहित सभी छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।
इसको लेकर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। आपको बता दें कि विद्यालय में लगे टोटी व नलका विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस्तेमाल करते हैं। और जब गंदे पानी का टंकी भर जाता है तो अध्यापको को ही सफाई करना पड़ता है। यहां की सफाई कर्मी भी एक नमूना है। यह आता तो रोज है पर इसके कार्य को क्या कहा जाए। विद्यालय के गंदे पानी का निकास नहीं होने से विद्यालय के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है आखिर कायाकल्प के तहत हुए कार्य को कैसे ठीक कहा जाए।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि यहां नाली का कोई निकास नहीं है इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से किया गया है ग्राम प्रधान ठीक कराने का आश्वासन देकर मौन हो जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि विद्यालय एकदम चकाचौंध होने चाहिए मगर यहां की दसा देख आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।

 

error: Content is protected !!