देवरिया लार

मुआवजा दो तब हमारी जमीन में ठोकर बनाओ

देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र में सरयू नदी के उत्तरी किनारे के बंधे पर बन रहे ठोकर को किसानों ने रोक दिया। किसानों की मांग थी कि पहले मुआवजा दो फिर ठोकर बनाओ।  कौसड़-खेमादेई बंधे पर निर्माणाधीन नदी के कटान को रोकने के लिए बन रहे ठोकर को ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले रोक दिया।ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पहले तकिया-धौरहरा बंधें पर मुआवजे को लेकर वहाँ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया जिससे विभाग और प्रशासन सक्रिय हुआ है।यहाँ भी मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया क्योंकि यह जमीन बांगर क्षेत्र में आती है।ठोकर का काम रुकने के बाद सिंचाई विभाग के जेई नागेन्द्र प्रताप सिंह और रेवेन्यू आफिस के जिलेदार सुरेंन्द्र सिंह द्वारा मुआवजे के लिए आज परसीमन किया गया और इसमें आने वाले जमीन मालिकों को कल सलेमपुर तहसील के राजस्व विभाग में मय दस्तावेज बुलाया गया है।इस ठोकर की लागत लगभग 11 करोड़ रुपए है।जिसमें दो ठोकर बनने हैं।

error: Content is protected !!