देवरिया

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बी. सी सखी के नए बैच का उद्घाटन

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बी. सी सखी के नए बैच का उद्घाटन

देवरिया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बी.सी. सखी के प्रशिक्षण के नये बैच जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थी है, जिसका का उद्घाटन आज अपर जिला अधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज जी द्वारा किया गया। उन्होने इस प्रशिक्षण को महिला शसक्तीकरण की दिशा में उ०प्र० सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए महिलाओं को खुदमुख्तारी होने की जानकारी दी।
इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक एस. के. उपाध्याय, अग्रणी जिला प्रबन्धक राकेश कुमार ने अपर जिलाधिकारी महोदय जी का स्वागत किया। यह प्रशिक्षण एक सप्ताह का होगा इसके बाद उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपन- अपने गाँव में जाकर बैंक मित्र के रूप में बैंकिंग सुविधा हेतु कार्य कर सकेंगे।इन का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।
इस मौके पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक राकेश कुमार, आरसेटी के निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी, आदित्य कुमार वर्मा, अमरनाथ मणि त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!