Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

ड्रीम्स का लाइफ फाउंडेशन के तत्वावधान में एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का हुआ आयोजन

बांदा, 15 फरवरी 2024

गुरुवार को ड्रीम्स का लाइफ फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2024 को स्थानीय खानका इंटर कॉलेज बांदा में एक शाम पुलवामा शहीदों की याद में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। ड्रीम्स का लाइफ फाउंडेशन के संरक्षक चंद्रमौली भारद्वाज ,संगठन की आयोजक/ संस्थापिका मन्तसा कातिव, सलाहकार विजय ओमर एवम कोषाध्यक्ष सलमान खान ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण एवं वेज अलंकरण करने के साथ-साथ दीप प्रज्वलन एवं फीता काट के मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का शुभारंभ कराया। इसमें लगभग बाहर से आए हुए 20 कवियों ने हिस्सा लिया। शयार शिवम् हथगामी ने देश के हालात को देखते हुए शेर पढ़ा –

“मौला हमारे मुल्क की रंगत निखार दे
हालत जो बिगड़े है इन्हे तू सवार दे
फिरोन ही फिरोन है हर सिमट में खुदा
मूसा अलैहिस्सलाम को फिर से उतार दे।,,

कवियों शहरों में मुख्य रूप से अर्जुन सिंह चांद झांसी, हकीम बरहन संभल, मनोज माथुर दिल्ली, अजर संभाली संभल ,शिवम हथगामी हथगांव शमीम बांदवी बांदा, राघवेंद्र राघव रायबरेली शाहिद सफर इलाहाबाद, अभिजीत मिश्रा इलाहाबाद अभिलाष सिंह अजान कौशांबी, बारिश अंसारी फतेहपुर, आयुषी त्रिपाठी इलाहाबाद, सदारत सैफ बाबर लखनवी आदि ने अपनी अपनी शायरी एवं मुशायरा से सभी को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में डॉo अरमान उल हक, डॉo मनोज कुमार, डॉo रीमा आर्या , समाजसेवी सुनील सक्सेना,शादाब अहमद, फैज़ नियाजी,इमरान अली,मंजू पांडे, सुनीता, रेहान खान, अंसार अहमद, उमैर अली, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अनुराग विश्वकर्मा बांदा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!