उत्तर प्रदेश

खेलकूद से रोजगार को तलाश कर सकते हैं छात्र-छात्राएं-प्राचार्य

प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा से मानसिक विकास खेलकूद से शरीरिक विकास छात्रों छात्राओं के लिए दोनों अति आवश्यक

कौशाम्बी महामाया राजकीय महाविद्यालय मे सातवे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन 5 मार्च को मुख्य अतिथि समीम बेगम, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हर्षवर्धन मिश्र ,प्राचार्य ,महामाया राजकीय महाविद्यालय, कौशाम्बी ने की ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का वेज लगाकर स्वागत किया गया । अंजली दिवाकर एवं दीपिका तिवारी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा एवं खेलकूद दोनों ही छात्र /छात्राओं के लिए उपयोगी है शिक्षा से मानसिक विकास होता है एवं खेलकूद से शरीरिक विकास होता है, छात्रों एवं छात्राओं के लिए दोनों ही अति आवश्यक है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ हर्षवर्धन मिश्र ने कहा कि आधुनिक समय में खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया जा रहा है खेलकूद से भी  छात्र-छात्राएं रोजगार को तलाश कर सकते हैं।सर्वप्रथम छात्रों का चक्का फेंक प्रतियोगिता हुई जिसमें संदीप पाल, प्रथम, विकास कुमार द्वितीय ,राजेश कुमार तृतीय छात्राओं की चक्का प्रतियोगिता में पूजा देवी प्रथम ,दीपिका तिवारी द्वितीय ,करिश्मा देवी तृतीय  तथा छात्रों की गोला फेंक प्रतियोगिता में नरेंद्र कुमार प्रथम, सूरज शुक्ला द्वितीय , अरुण कुमार तृतीय  ,छात्राओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में पूजा देवी प्रथम, करिश्मा देवी द्वितीय दीपिका तिवारी  तृतीय  छात्राओं की ऊंची कूद प्रतियोगिता में आकांक्षा कुशवाहा प्रथम ,प्रियंका देवी द्वितीय दीपिका तिवारी तृतीय  स्थान प्राप्त किया।  तत्पश्चात छात्रों की ऊंची कूद प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें राजेश कुमार प्रथम, अर्जुन कुमार द्वितीय ,एवं संदीप पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद एवं 100 मीटर 200 मीटर 400मीटर का आयोजन 6 मार्च 2021 को प्रातः 8:00 बजे किया जाएगा ।

इस अवसर डॉ अरविंद कुमार ,डॉ अजय कुमार ,डॉ स्वाति चौरसिया,डॉ नीलम बाजपेई, डॉ तरित अग्रवाल ,डॉ भावना केसरवानी ,डॉ रीता दयाल ,डॉ रमेश चंद्र, डॉ नीरज कुमार सिंह सुशील कुमार श्रीवास्तव अजय बाबू ,अनीता केसरवानी, देवली आदि  उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया तथा क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया

दुर्गेश मिश्र रिपोर्टर crime24hours कौशाम्बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!