सुलेमसराय /प्रयागराज। शुक्रवार को महानगर के सलोरी एवं सुलेमसराय में आयोजित ऐतिहासिक दाधिकांधो मेले का निरीक्षण किया।सलोरी क्षेत्र निरीक्षण के दौरान मेला मार्ग पर बने नालियों में गोबर भरा पाया गया जिसके त्वरित समाधान के लिए निगम कर्मियों को निर्देशित किया गया।क्षेत्रवासीयों ने नगर निगम विभाग के द्वारा किये गए मेला मार्ग का पैच कार्य,विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था एवं मेले सम्बंधित सभी कार्यों के प्रति सन्तुष्टि ज़ाहिर की।
सुलेमसराय मेला मार्ग निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर प्रकाश के अव्यवस्था एवं मेले में चौकी मार्ग पर पैच कार्य को त्वरित दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। सम्बंधित अधिकारियों को समुचित सफ़ाई, चुने का छिड़काव ,शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मोबाइल टॉयलेट समेत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर पार्षद मंजीत कुमार,रोचक दरबारी ,दीपक कुशवाहा,शिव भारती,नामित पार्षद अनूप मिश्रा,पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा एवं राजू शुक्ला, जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार,अनिल कुमार मौर्य,ए०के० सिंह,अधिशाषी अभियंता स्वप्निल जैन,सहायक अभियंता आर०के०मिश्रा,अवर अभियंता एवं सफाई निरीक्षक फूलचंद्र पटेल समेत समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा