सदानंद महाविद्यालय में आर्थिक आत्मनिर्भरता को लेकर के एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के. हिमांशु के द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय स्टेट बैंक छिउलहा के शाखा प्रबंधक श्री पवन कुमार गौतम के द्वारा महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए। उन्होंने बताया की वित्तीय साक्षरता से युक्त मातृशक्ति परिवार एवं समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जो लोग वित्तीय रूप से साक्षर थे , उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को बरकरार रखा। आर्थिक रूप से हम पैसों का प्रबंधन कैसे करें तथा अपने जीवन को कैसे खुशहाल बनाएं। इन सब विषयों पर उन्होंने जानकारी दी। श्री आशीष दुबे ने बैंक के द्वारा महिला उद्यमियों को दी जाने वाली सहायताओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर यीशनारायण द्विवेदी ने बताया की 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में मिशन शक्ति पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्री राघवेंद्र सिंह श्री सर्वेंद्र भाई पटेल वीनू मैडम युवराज तस्लीम चंद्रमणि जी बाबाजी इत्यादि समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
ज्ञान प्रकाश की रिपोर्ट