Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन की बैठक हुई संपन्न

 

बांदा, 05 फरवरी 2024

सोमवार को जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रेरणा प्रणाली के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक दशा में अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं सफाई व्यवस्था व भवन की स्थिति तथा विद्युत आपूर्ति को अवश्य चेक करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत नगर पंचायत बिसण्डा/ओरन में कक्षा-कक्ष में टायलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांग शुलभ शौचालय को निर्माण कराये जाने एवं फर्नीचर एवं डेस्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा विद्यालयों को निपुण बनाये जाने हेतु चिन्हित कमजोर बच्चों की बुद्धवार एवं शनिवार को रिवीजन क्लास कराये जाने के निर्देश दिये तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कमासिन में एकेडमिक ब्लाक के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था यूपीसिडको को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महुआ के अवशेष कार्य को 15 दिनों में पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने विद्यालयों में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बुद्धवार एवं शनिवार को अध्यापकों की उपस्थिति में सफाई कर्मियों द्वारा कराये जाने तथा विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति भी शत्-प्रतिशत रखे जाने हेतु समय से पीटीए मीटिंग का संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मिड-डे-मील के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन तथा निर्धारित तिथि में फल का वितरण भी किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिन्सी मौर्य, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!