Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर क्षेत्र में एम आर एफ सेन्टर का हुआ शुभारम्भ

 

खखरेरू / फतेहपुर ::-

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर क्षेत्र में एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी) सेंटर का शिलान्यास सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केसरवानी व अधिशासी अधिकारी राजकुमार चौधरी ने किया। जिसमें कि एफआरएफ सेंटर का निर्माण अहिल्याबाई होलकर नगर के नंदनबाबा का पुरवा की भूमि पर किया जा रहा हैं।जिसमें कि इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केसरवानी ने कहा कि एफआरएफ सेंटर के निर्माण के पश्चात नगर से निकलने वाला सूखा कूड़ा जैसे प्लास्टिक, पॉलीथीन, गत्ता, कागज व अन्य कचरा एकत्रित किया जाएगा। इससे उसको अलग-अलग करके रिसाईकिल करने की कार्रवाई की जाएगी। एमआरएफ सेंटर के निर्माण के पश्चात नगर में सूखा कूड़ा एक स्थान पर एकत्रित हो सकेगा और नगर की सफाई व्यवस्था में भी सुधार होगा। इस दौरान चेयरमैन इओ व उपस्थित सभासद और वार्ड वासियों को ठेकेदार ने माला व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर नगर के सभी सभासद व वार्ड वासी मौजूद रहे।

Crime 24 hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!