Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने झाड़ू लगाकर साफ – सफाई के लिए किया जागरूक

बांदा, 14 जनवरी 2024

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मन्दिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार दिनांक 14 जनवरी 2024 को अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत के साथ जनपद बाँदा में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत तथा विकास भवन परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामों के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, पंचायत भवनों, विद्यालयों, नालियों, मार्गो एवं मन्दिरों तथा आस-पास के क्षेत्र की सफाई ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों, सफाई कर्मियों तथा ग्रामीणों के सहयोग से की गई। क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों में भी विशेष साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर बडोखरखुर्द व ग्राम पंचायत बडोखरखुर्द स्थित महाबीर हनुमान मन्दिर में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी व ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू द्वारा सफाई अभियान में प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड तिन्दवारी की ग्राम पंचायत निवाइच स्थित कालेश्वर मन्दिर व ग्राम पंचायत पैलानी में उत्तर प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा सफाई अभियान में प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत नरैनी, तिन्दवारी, कमासिन में ब्लाक प्रमुखगणों द्वारा नेतृत्व प्रदान कर क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसरों की सफाई अभियान में प्रतिभाग किया गया। क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर बिसण्डा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह द्वारा प्रतिभाग करते हुए सफाई अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद में दिनांक 14 से 21 जनवरी 2024 तक समस्त ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व जनपद स्तरीय समस्त कार्यालयों एवं परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है तथा 22 से 26 जनवरी 2024 तक समस्त विद्यालयों, पंचायत सचिवालयों व शासकीय कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था तथा झालर आदि के द्वारा साज-सज्जा की जाएगी। उक्त अवसर पर विकास भवन परिसर की सफाई व मन्दिर की सफाई का कार्य मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक प्रवीणानन्द, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव सिंह बघेल, उपायुक्त श्रम रोजगार प्रेमनाथ यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी व विकास भवन के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए विकास भवन परिसर व आस-पास के क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित किया गया।

Crime 24 Hours
Report – Mitesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!